उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार दो बालकों की मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:36 IST2021-11-30T12:36:09+5:302021-11-30T12:36:09+5:30

Uttar Pradesh: Two boys riding a moped die after being hit by a tractor | उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार दो बालकों की मौत

उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार दो बालकों की मौत

कौशांबी (उप्र) 30 नवंबर कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोपेड सवार दो बालकों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अवर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के निबिया गांव निवासी अबू सहना (10) व मोहम्मद नावेद (15) मोपेड से कहीं जा रहे थे और जैसे ही वह निबिया गांव से बाहर पश्चिम सरीरा महेवा घाट मार्ग पर पहुंचे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त किया तथा दोनों शव कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Two boys riding a moped die after being hit by a tractor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे