लाइव न्यूज़ :

पुलिस हिरासत मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

By शिवेंद्र राय | Updated: July 27, 2022 15:26 IST

केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि पिछले दो सालों में 4484 लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। ये आंकड़े 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के हैं। केंद्र सरकार ने यह आंकड़ा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से दी गई जानकारी के आधार पर जारी किया।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने संसद में बताया, कितने लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुईपुलिस हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे उपरपिछले दो साल में 233 लोग एनकाउंटर में मारे गए

नई दिल्ली: संसद में केंद्र सरकार ने एक सवाल के जवाब मे बताया है कि पिछले दो साल में पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौत की घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई हैं। लोकसभा में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्य सांसद अब्दुस्समद समदानी ने ये सवाल किया था।

इसका जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले दो सालों में 4484 लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। ये आंकड़े 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के हैं। संसद में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक साल 2020-21 में हिरासत में मौत से जुड़े 1940 केस दर्ज किए गए।

वहीं साल 2021-22 में ऐसे 2544 मामले दर्ज किए गए। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दिए आंकड़ों से ये भी सामने आया कि पुलिस हिरासत में पिछले दो साल में हुई मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे उपर है। यूपी में  2020-21 में पुलिस हिरासत में 451 लोगों की मौत हुई। वहीं 2021-22 में यूपी फिर से 501 लोगों ने पुलिस हिरासत में अपनी जान गंवाई।

हिरासत में मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश का नंबर आता है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां 2020-21 में हिरासत में मौत से जुड़े 185 और साल 2021-22 में ऐसे 257 मामले दर्ज किए गए। मध्य प्रदेश में 2020-21 में पुलिस कस्टडी में 163 लोगों की मौत हुई। वहीं साल 2021-22 में मध्य प्रदेश में ऐसे 201 मामले दर्ज किए गए।

सरकार में संसद में एनकाउंटर से जुड़ी जानकारी भी दी। गृह मंत्रालय की दी गई जानकारी के मुताबिक 2020-21 में पुलिस एनकाउंटर में 82 मौतें हुईं, जबकि 2021-22 में 151 मामले दर्ज किए गए। 2020-21 में सबसे अधिक पुलिस मुठभेड़ में मौतें माओवादी प्रभावित छत्तीसगढ़ में दर्ज की गईं, जबकि इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस एनकाउंटर में 45 मौतें हुई हैं। 

केंद्र सरकार ने यह आंकड़ा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से दी गई जानकारी के आधार पर जारी किया है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य के विषय हैं। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा बताया कि लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्राथमिक रूप से जिम्मेदार है। हालांकि केंद्र सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है।

टॅग्स :संसदसंसद मॉनसून सत्रMinistry of Home Affairsलोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतDelhi Blast: गृह मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी एजेंसी NIA को सौंपी लाल किले में हुए धमाके की जांच

भारत'मेरी जान को खतरा था': केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को प्रदान की वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

भारतसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जानें मुख्य मुद्दे

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत