Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में ये उम्मीदवार हैं करोड़पति, जानें अन्य राज्यों का हाल

By अंजली चौहान | Published: April 17, 2024 04:00 PM2024-04-17T16:00:18+5:302024-04-17T16:00:24+5:30

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Uttar Pradesh second phase Election candidates are millionaires in Lok Sabha Elections 2024 know here | Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में ये उम्मीदवार हैं करोड़पति, जानें अन्य राज्यों का हाल

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में ये उम्मीदवार हैं करोड़पति, जानें अन्य राज्यों का हाल

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण में कुल 91वें प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में हैं। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में करोड़पति उम्मीदवारों का आंकड़ा सामने आया है। 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर रिपोर्ट द्वारा जारी किए गए डाटा में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों का खुलासा हुआ है। एडीआर की रिपोर्ट में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उम्मीदवार, उनकी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड, अमीर उम्मीदवार, गरीब उम्मीदवार और अन्य प्रमुख चुनावी जानकारियां शामिल हैं।

जहां यूपी में सबसे ज्यादा धनवान उम्मीदवार हैं वहीं, पश्चिम बंगाल में सबसे कम 26 फीसदी प्रत्याक्षी हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 42 करोड़पति उम्मीदवार हैं जबकि पश्चिम बंगाल में 12 करोड़पति हैं।

उत्तर प्रदेश के बाद जम्मू-कश्मीर में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 9 करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर 33 प्रतिशत के साथ केरल, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा सहित तीन राज्य हैं। केरल में 63, मध्य प्रदेश में 26 और त्रिपुरा में 3 उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि इन करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार धनवान हैं। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस का नंबर आता है। दूसरे चरण में 105 निर्दलीय करोड़पति उम्मीदवार हैं, बीजेपी के 64 और कांग्रेस के 62 उम्मीदवार हैं।

बसपा के सभी आठ उम्मीदवार, भाजपा के सात, सपा के चार, जय हिंद नेशनल के दो, समाज विकास क्रांति पार्टी के एक और कांग्रेस के चार में से तीन उम्मीदवार (75%) इस आय वर्ग में आते हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.05 करोड़ रुपये है। प्रमुख पार्टियों में बसपा के आठ उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 10.75 करोड़ रुपये है, जबकि भाजपा के सात उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 91.23 करोड़ रुपये है। सपा के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 17.34 करोड़ रुपये और कांग्रेस के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे, दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

Web Title: Uttar Pradesh second phase Election candidates are millionaires in Lok Sabha Elections 2024 know here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे