'कुछ लोग समझते हैं सेना का काम सलामी देना है लेकिन...', पीएम मोदी ने अग्निवीर स्कीम पर विपक्ष की बोलती की बंद
By अंजली चौहान | Published: July 26, 2024 11:19 AM2024-07-26T11:19:11+5:302024-07-26T11:25:16+5:30
Kargil Vijay Diwas 2024: अग्निपथ योजना पर पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है, ''जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उनका इतिहास बताता है कि उन्हें जवानों की परवाह नहीं है
Kargil Vijay Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल में हैं। कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार श्रंद्धाजलि के बाद सेना को संबोधित करते हुए अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया। पीएम ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "अग्निपथ योजना भी सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है। कुछ लोग सोचते थे कि सेना का मतलब राजनेताओं को सलामी देना, परेड करना है लेकिन हमारे लिए सेना का मतलब है 140 का विश्वास अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना, सेना को युद्ध के लिए निरंतर तैयार रखना है। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे को राजनीति का विषय बना दिया है सेना में हजारों करोड़ के घोटाले कर सेना।"
दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है।
— BJP (@BJP4India) July 26, 2024
कुछ लोग सेना के इस reform पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए झूठ की राजनीति कर रहे हैं।
ये वही लोग हैं, जिन्होंने सेनाओं में हजारों-करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को… pic.twitter.com/4odFzGyPnf
नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष के आरोपों को भ्रामक बताते हुए कहा, ''पता नहीं कुछ लोगों की सोच को क्या हो गया है. वो ये गलतफहमी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन का पैसा बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है... आज के भर्ती के लिए 30 साल बाद उठेगा पेंशन का सवाल... हमने सेना द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हम 'राजनीति' नहीं 'राष्ट्रनीति' के लिए काम करते हैं।''
#WATCH | On the Agnipath scheme, PM Narendra Modi says, "The history of those who are misleading the youth of the country shows that they do not care about the soldiers. These are the same people who lied about One Rank One Pension. It is our government which implemented One Rank… https://t.co/dSygFxGqDppic.twitter.com/NPWON70E2j
— ANI (@ANI) July 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा, "अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना है। अग्निपथ का लक्ष्य सेना को लगातार युद्ध के लिए फिट रखना है। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे को राजनीति का विषय बना दिया है। सेना के इस सुधार पर भी कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए झूठ की राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने सेना में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करके हमारी सेना को कमजोर किया।"
#WATCH | On the Agnipath scheme, PM Narendra Modi says, "I don't know what has happened to the thinking of some people. They are spreading the misconception that the government has come up with this scheme to save pension money... For today's recruits, the question of pension… pic.twitter.com/vnEWy2YhDC
— ANI (@ANI) July 26, 2024
पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उनका इतिहास बताता है कि उन्हें जवानों की परवाह नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने वन रैंक वन पेंशन को लेकर झूठ बोला था। ये हमारी सरकार है जिसने वन रैंक लागू किया। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे को राजनीति का विषय बना दिया है सेना में हजारों करोड़ के घोटाले कर सेना।
अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि वायुसेना को कभी आधुनिक लड़ाकू विमान न मिलें...ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस लड़ाकू विमान को खत्म करने की तैयारी कर ली थी।"