Uttar Pradesh rain: यूपी में 24 घंटे में 13 की मौत, 75 जिलों में से 45 में अधिक बारिश, श्रावस्ती में टूटे रिकॉर्ड, 65.5 मिमी बारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2024 21:21 IST2024-07-06T21:16:15+5:302024-07-06T21:21:33+5:30

Uttar Pradesh rain: बुलंदशहर, कन्नौज, मैनपुरी, कौशांबी, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, उन्नाव और मैनपुरी जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

Uttar Pradesh rain 13 deaths in 24 hours in UP excess rain 45 out of 75 districts records broken in Shravasti, 65-5 mm rain | Uttar Pradesh rain: यूपी में 24 घंटे में 13 की मौत, 75 जिलों में से 45 में अधिक बारिश, श्रावस्ती में टूटे रिकॉर्ड, 65.5 मिमी बारिश

file photo

Highlightsउत्तर प्रदेश में औसतन 18.3 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में 75 जिलों में से 45 में अधिक बारिश दर्ज की गई।सबसे अधिक 65.5 मिमी बारिश श्रावस्ती जिले में दर्ज की गई।

Uttar Pradesh rain: उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी। राहत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राहत आयुक्‍त की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी। बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे से शनिवार शाम साढ़े छह बजे तक फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की डूबने से मौत हो गई। बयान के मुताबिक रायबरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की बारिश से जुड़ी घटना में जान चली गई। बयान में कहा गया कि बुलंदशहर, कन्नौज, मैनपुरी, कौशांबी, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, उन्नाव और मैनपुरी जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

उत्तर प्रदेश में औसतन 18.3 मिलीमीटर बारिश हुई। राहत विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 75 जिलों में से 45 में अधिक बारिश दर्ज की गई। सभी जिलों में सबसे अधिक 65.5 मिमी बारिश श्रावस्ती जिले में दर्ज की गई। राहत विभाग ने नेपाल की सीमा से लगे जिलों में स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है।

राज्य के राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, "नेपाल में हाल में हुई भारी बारिश को देखते हुए सभी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी के लिए सतर्क किया गया है। जरूरत के हिसाब से बाढ़ पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं और सभी यूनिट मोर्चा संभालने के लिए तैयार हैं।" 

Web Title: Uttar Pradesh rain 13 deaths in 24 hours in UP excess rain 45 out of 75 districts records broken in Shravasti, 65-5 mm rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे