मुजफ्फरनगर, एक नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक स्थानीय अदालत ने गैंगस्टर अनिल दुजाना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
दुजाना समेत कई लोगों पर 2017 में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक चपर गांव में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुकदमा चल रहा है।
अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने सोमवार को अनिल दुजाना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और पुलिस को उसे 10 नवंबर से पहले अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।
इस बीच, बुलंदशहर पुलिस ने दुजाना के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी अनिल दुजाना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।