उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी, तीन दिन में 7वां इस्तीफा

By विनीत कुमार | Updated: January 13, 2022 12:11 IST2022-01-13T11:35:53+5:302022-01-13T12:11:47+5:30

उत्तर प्रदेश से लगातार भाजपा के लिए बुरी खबर आ रही है। शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात कहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता बताया।

Uttar Pradesh Mukesh Verma, BJP MLA from Shikohabad resign, leaves BJP | उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी, तीन दिन में 7वां इस्तीफा

शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी (फोटो- एएनआई)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़ की स्थिति जारी है। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मुकेश वर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता है और वे जो भी फैसला लेंगे, स्वीकार होगा।  

मुकेश वर्मा ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी ट्विटर पर भी साझा की और फिर गुरुवार स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे। आने वाले दिनों में कई और नेता भी हमारे साथ होंगे।

मुकेश वर्मा ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में भाजपा पर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने साथ ही लिखा कि प्रदेश सरकार की ओर से दलितों, पिछड़ों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों सहित छोटे-लघु और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी उपेक्षा की गई।

विधायक ने इस पत्र की एक प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी है। प्रदेश सरकार के पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को और एक अन्य पूर्व मंत्री दारा सिहं चौहान ने बुधवार को इस्तीफा दिया था । ऐसी अटकले लग रही हैं कि यह दोनो मंत्री अपने समर्थक विधायकों के साथ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं । उनके समर्थकों के बीच ऐसी चर्चा है कि वर्मा भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा का चुनावी मंथन

यूपी से भाजपा के लिए लगातार आ रही बुरी खबरों के बीच गुरुवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी जारी है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हिस्सा ले रहे हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Uttar Pradesh Mukesh Verma, BJP MLA from Shikohabad resign, leaves BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे