उत्तर प्रदेश : चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा

By भाषा | Updated: August 24, 2021 22:10 IST2021-08-24T22:10:40+5:302021-08-24T22:10:40+5:30

Uttar Pradesh: Mob beats up youth on charges of theft | उत्तर प्रदेश : चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा

उत्तर प्रदेश : चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा

शहर के रोडवेज बस अड्डे पर भीड़ ने एक युवक की चोरी के संदेह में बुरी तरह पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल-पर्स चोरी के आरोप में युवक अरबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस युवक की पिटाई करने वालों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर निवासी देवेंद्र कुमार सोमवार को उत्तराखंड में रुद्रपुर जा रहे थे, रास्ते में किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। कुछ ही देर बाद किसी ने अतिशय नामक युवक का बटुआ चुरा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों बस अड्डे पर चोर की तलाश करने लगे और चोरी के संदेह में अरबाज को पकड़ लिया। अरबाज ने उन्हें कहा कि वह दिल्ली जा रहा है और उसने चोरी नहीं की है, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी और दोनों पैर बांध कर उसी बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि बुरी तरह पिटाई के बाद युवक ने चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस निरीक्षक पंकज पंत के मुताबिक, आरोपी युवक ने अपना नाम अरबाज (30) बताया है। अरबाज और उसके साथी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव ने कहा कि चोरी के आरोप में अरबाज की पिटाई करने के आरोपियों की पहचान घटना का वीडियो और तस्वीरें देखकर की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Mob beats up youth on charges of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Devendra Kumar