उत्तर प्रदेश : शामली में मजदूरी करने वाले नाबालिग ने की आत्महत्या, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: April 7, 2021 16:25 IST2021-04-07T16:25:49+5:302021-04-07T16:25:49+5:30

उत्तर प्रदेश : शामली में मजदूरी करने वाले नाबालिग ने की आत्महत्या, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
मुजफ्फरनगर (उप्र), सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के शामली जिला में ईंट भट्टा में मजदूरी करने वाले 17 साल के लड़के ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार का दावा है कि उसकी हत्या की गयी है। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में बताया।
थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि मंगलवार को कांधला पुलिस थाना अंतर्गत किवाना गांव में फैक्ट्री के अंदर नाबालिग का शव फंदे से लटका मिला था।
पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है और पीड़ित के परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है।
त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।