उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, पीजीआई में भर्ती

By भाषा | Updated: August 19, 2020 20:26 IST2020-08-19T20:26:12+5:302020-08-19T20:26:12+5:30

उदयभान सिंह आगरा के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है ।

Uttar Pradesh Minister of State Udaybhan Singh found infected with covid-19, admitted to PGI | उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, पीजीआई में भर्ती

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsविधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले सभी विधायको को कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया थाइसी जांच के दौरान राज्य मंत्री संक्रमित पाये गये थे ।

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को कोविड 19 संक्रमित पाये गये । उन्हें बुधवार दोपहर बाद लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने 'भाषा' को बताया कि ''मंत्री को दोपहर बाद भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है ।''

उदयभान सिंह आगरा के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है । सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार से विधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले सभी विधायको को कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया था । इसी जांच के दौरान राज्य मंत्री संक्रमित पाये गये थे । इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग संकमित पाये गये थे । उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया । इससे पहले प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल के दो मंत्री कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो गयी। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को शुरू होगा । 

Web Title: Uttar Pradesh Minister of State Udaybhan Singh found infected with covid-19, admitted to PGI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे