"टोटी चोर" सुनते ही भड़के अखिलेश यादव, पत्रकार से बोले तुम बीजेपी के एजेंट हो

By धीरज मिश्रा | Published: November 10, 2023 02:31 PM2023-11-10T14:31:03+5:302023-11-10T14:54:38+5:30

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। यादव भड़के भी ऐसे की उन्होंने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट ही बता दिया।

uttar pradesh madhya pradesh ex cm akhilesh yadav angry when a journalist ask a question on tonti chor | "टोटी चोर" सुनते ही भड़के अखिलेश यादव, पत्रकार से बोले तुम बीजेपी के एजेंट हो

फाइल फोटो

Highlightsयूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पत्रकार के एक सवाल पर भड़क गएमध्यप्रदेश में पूर्व सीएम से पूछा था पत्रकार ने टोटी वाला सवालअखिलेश यादव ने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट बताया

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए।यादव भड़के भी ऐसे की उन्होंने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट ही बता दिया। दरअसल, पत्रकार ने अखिलेश से सवाल किया कि आप पर आरोप लगा था कि आप टोटी चोर है। इस पर अखिलेश ने पूछा कि किसने कहा। पत्रकार ने जवाब दिया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा। बस इतना सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए।

उन्होंने पत्रकार से कहा कि तुम बीजेपी के एजेंट हो। यादव ने कहा कि तुम जो रेबैन का चश्मा लगाए हो। अगर बीजेपी के एजेंट नहीं होते और बिके हुए पत्रकार नहीं होते तो यह चश्मा नहीं लगाते।

पत्रकार से पूछा क्या नाम है तुम्हारा

अखिलेश यादव ने पत्रकार से पूछा कि क्या नाम है तुम्हारा। पत्रकार ने जवाब दिया कि मेरा नाम नूर काजी है। इस पर अखिलेश ने  कहा कि मुस्लिम हो। गलत बात इतना झूठ मत बोलो। इस तरह के लोग पत्रकारिता करेंगे, यह लोग बिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिके हुए लोगों को नहीं बुलाना चाहिए।

अखिलेश यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि एक तो यह पत्रकार नहीं है और मान लेता हूं कि यह पत्रकार है तो यही तो लड़ाई है सामंतवाद और मनुवाद की। उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री आवास खाली किया था तो भाजपा ने गंगाजल से उसे धुलवाया था।

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए गए थे

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां वह जनसभा को संबोधित करते हुए जब मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। तभी उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया था। इस पर यादव भड़के और अपने नेताओं को पत्रकार के साथ फोटो खींचवाने के लिए कहा। पत्रकार के साथ यादव की यह वार्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर यादव और पत्रकार को लेकर कमेंट कर रहे हैं।

Web Title: uttar pradesh madhya pradesh ex cm akhilesh yadav angry when a journalist ask a question on tonti chor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे