यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी , राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फिर कराया गया भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2021 12:06 IST2021-07-04T12:06:05+5:302021-07-04T12:06:05+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनका हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल पहुंचे थे ।

uttar pradesh lucknow news former cm kalyan singh hospitalised at ram manohar lohia institute up news | यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी , राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फिर कराया गया भर्ती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsउत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शरीर में सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती उनका हाल-चाल पूछने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे थे कल्याण सिंह को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत अचानक शनिवार को बिगड़ गई और शाम में उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी के मुताबिक सिंह को शरीर में सूजन की शिकायत है । फिलहाल अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।

आपको बताते दें कि इससे पहले भी सिंह को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनके खून की जांच में यूरिया व क्रिटिनन बढ़ा हुआ पाया गया था । 

कल्याण सिंह 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के 16 वें मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वह केवल एक साल के लिए ही इस पद पर रहे थे फिर वह 1997 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे । इसके अलावा वह राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं । साथ ही वह 2009-14 तक लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं और उन्होंने अतिरिक्त भार के रूप में  उत्तराखंड के राज्यपाल का पद भी संभाला था । 

कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने लोहिया संस्थान पहुंचे । वहां उन्होंने सिंह से बातचीत की और उनका हाल-चाल भी पूछा । जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है । जल्द ही उनका हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाएगा । 

Web Title: uttar pradesh lucknow news former cm kalyan singh hospitalised at ram manohar lohia institute up news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे