लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh LS polls 2024: आकाश ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को बेघर और खराब किस्मत वाला बताया

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 6, 2024 18:49 IST

Uttar Pradesh LS polls 2024: आकाश ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना ही उनका खूब हमले बोले. यह भी कहा वह (चंद्रशेखर) बेघर है और इसने लोगों को गुमराह किया है. 

Open in App
ठळक मुद्देबड़े नेता ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हमला बोला है. सहारनपुर में दलितों पर सवर्णों ने हमला बोलते हुए आगजनी की थी. युवाओं को एकजुट कर आवाज उठाई थी और मायावती के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.

Uttar Pradesh LS polls 2024: आकाश आनंद अब तक तो मायावती की परछाई बन तक उनके साथ चुनाव प्रचार में जाते थे. परंतु 6 अप्रैल (आज) को बिजनौर के नगीना लोकसभा क्षेत्र में आकाश बदले हुए रोल में एंग्री यंग मैन के रूप में दिखे. नगीना के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में अपनी पहली जनसभा करते हुए आकाश आनंद ने योगी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उनको निशाने पर लिया. इसके साथ ही आकाश ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना ही उनका खूब हमले बोले. यह भी कहा वह (चंद्रशेखर) बेघर है और इसने लोगों को गुमराह किया है. 

सात वर्षों की टूटी खामोशी

बीते सात वर्षों में यह पहला मौका है, जब बसपा के किसी बड़े नेता ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हमला बोला है. सात साल पहले जब सहारनपुर में दलितों पर सवर्णों ने हमला बोलते हुए आगजनी की थी, तब बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साध ली थी. उस वक्त चंद्रशेखर आजाद ने दलित समाज के युवाओं को एकजुट कर आवाज उठाई थी और मायावती के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.

उस घटना के बाद से चंद्रशेखर आजाद ने दलित समाज को मायावती के खिलाफ एकजुट करने की मुहिम शुरू की. यहीं नहीं चंद्रशेखर आजाद अब नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने मैदान में उतर चुके हैं. कहा जा रहा है कि दलित राजनीति में चंद्रशेखर आजाद के हो रहे विस्तार पर अंकुश लगाने के लिए मायावती ने अपने भतीजे आकाश की पहली चुनावी रैली बिजनौर में प्लान की.

इस रैली के जरिए मायावती के अपना चुनावी संदेश आकाश आनंद के माध्यम से जनता के बीच प्रसारित किया है. अपनी पहली चुनावी रैली में आकाश ने केंद्र प्रदेश सरकार को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह उदासीन बताया. यह भी कहा कि भाजपा सरकार पर देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने, पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. आकाश ने संविधान को बचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को बहुमत से सफल बनाने की अपील की.

चंद्रशेखर आजाद पर बोला हमला

इसी क्रम में आकाश ने चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना की उन पर हमला बोला. कहा, वह (चंद्रशेखर) सड़क पर हमारे लोगों को उतार कर लड़ाई लड़ने की बात करता है, लेकिन अपना मुकद्दर बनाने के बाद यह आपको छोड़कर चला जाता है. इस व्यक्ति ने लोगों को गुमराह किया.

वह तो इंडिया गठबंधन में  आना चाहता था, ताकि वह अपनी एक सीट निकल सके. लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब है कि विपक्षी गठबंधन होने के बाद भी वह बेघर घूम रहा है. आज वह एक सीट के लिए परेशान हो रहा है. जीतने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहा.

गिरता वोट शेयर भी चुनौती

मायावती ने वर्ष 2007 में सोशल इंजीनियरिंग के जरिए यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से 206 जीत कर बहुमत की सरकार बनाई थी. तब बसपा को 30.43 फीसदी वोट मिले थे. 2019 में जब बसपा महागठबंधन में चुनाव लड़ी तो वोट शेयर 19.26 प्रतिशत पर पहुंच गया था. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हे सिर्फ बलिया सीट पर जीत मिली.

बसपा का उसका वोट शेयर घटकर 12.88 फ़ीसदी ही रह गया. बसपा का घटता वोटबैंक और चंद्रशेखर आजाद जैसे दलित नेता का विस्तार बसपा के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. यही वजह है कि आकाश ने बिजनौर में चंद्रशेखर आजाद को अपने निशाने पर रखा ताकि जनता में यह संदेश जाए कि बसपा की दलित समाज की सबसे बड़ी पार्टी है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024भीम आर्मीउत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४बीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतBihar Election 2025: सबसे अधिक-सबसे कम जीत का अंतर, देखिए टॉप-6 प्रत्याशियों की सूची

भारतबिहार चुनाव परिणामः 188 सीट पर चुनाव लड़ 1 पर जीत?, बसपा प्रमुख मायावती और आकाश का जादू नहीं चला?, कई जगह नोटा से कम वोट

भारतराहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले जयप्रकाश सिंह की बसपा में वापसी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की जिम्मेदारी

भारत25 सीटों पर जीत की उम्मीद?, 6 नवंबर को पहली चुनावी जनसभा करेंगीं मायावती, यूपी से सटे गोपालगंज, कैमूर, चंपारण, सिवान और बक्सर पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई