बीजेपी ने रच दिया इतिहास, शाह बोले-पिछले 35 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दल को लगातार दो बार बहुमत नहीं मिला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 24, 2022 18:42 IST2022-03-24T18:38:46+5:302022-03-24T18:42:14+5:30
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे 2017 में प्रशासन का कोई अनुभव नहीं था, प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में मुझे सुशासन को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

समाजवादी पार्टी की सरकार में राजनीति का अपराधीकरण था।
लखनऊः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कर दिया। पिछले 35 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी राजनीतिक दल को लगातार दो बार बहुमत नहीं मिला है। 2014 में, बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को भारत के पीएम के रूप में घोषित किया और उनके नेतृत्व में हमने पहली बार 2017 में यूपी में अपनी सरकार बनाने का सपना देखा।
अमित शाह ने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है। जब से आम चुनाव शुरू हुए हैं, उस वक्त से उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय राजनीतिक अस्थिरता का माहौल रहा। इसका नतीजा उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों का उदय हो गया।
In the last 35 years, not a single political party has got majority for two consecutive terms in Uttar Pradesh. In 2014, BJP announced Narendra Modi as PM of India and under his leadership, we saw the dream of forming our govt in UP in 2017 for the first time: Union HM Amit Shah pic.twitter.com/fjUVSKTgFj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
समाजवादी पार्टी की सरकार में राजनीति का अपराधीकरण था। उत्तर प्रदेश की जनता इससे मुक्ति चाहती थी। 2017 का समय आया और यहां की जनता को उससे मुक्ति मिली है। सपा सरकार में उद्योगपतियों का सम्मेलन दिल्ली में होता था। क्योंकि कोई भी उद्योगपति लखनऊ आने के लिए तैयार नहीं होता था।
शाह ने कहा कि सपा सरकार में माफिया और गुंडे पुलिस के मालिक बन बैठे थे। गरीब की एफआईआर लिखवाने की हिम्मत नहीं होती थी। 2017 के बाद जब सत्ता में बदलाव हुआ, तो आप देख सकते हैं गुंडे और माफियाओं की क्या हालत है।
The people of Uttar Pradesh had this belief 'Modi hai toh mumkin hai'. We have to work together again for the betterment of the state. UP is the most populated state in the country, there is a lot of work I have to do in the coming years: UP CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/6doQptj9p6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है। इस पर हम सभी को कार्य करना है।हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जन तक गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंचाई हैं।
There were several development projects successfully carried out in UP in last 5 years with the support of PM Modi. For the first time, people realised that homes for poor could be built, for the first time people realised that UP can be riot free: UP CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/Ualm9ncehx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
सपा-बसपा की सरकार में गरीबों के विकास के लिए कोई योजना नहीं थी। 2017 से पहले सुशासन की कोई बात नहीं करता था। वक्त तो कोई सोचता भी नहीं था, आज ये सब संभव हो पाया है। उत्तर प्रदेश के लोगों की यह धारणा थी 'मोदी है तो मुमकिन है'। हमें राज्य की बेहतरी के लिए फिर से मिलकर काम करना होगा। यूपी देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, आने वाले सालों में मुझे बहुत काम करना है।