उत्तर प्रदेशः जल्दी कीजिए, आयुष विभाग में 4350 पदों पर नौकरी?, जानें प्रोसेस और कब है आखिरी डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 16:46 IST2025-05-26T16:45:52+5:302025-05-26T16:46:33+5:30

उत्तर प्रदेशः आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में कुल 7,233 स्वीकृत पदों में से 4,208 पद भरे हुए हैं, जबकि 3,025 पद रिक्त हैं।

Uttar Pradesh Hurry up jobs on 4350 posts in AYUSH department Know process when last date | उत्तर प्रदेशः जल्दी कीजिए, आयुष विभाग में 4350 पदों पर नौकरी?, जानें प्रोसेस और कब है आखिरी डेट

file photo

Highlightsकुल 462 स्वीकृत पदों में से 301 भरे हुए हैं जबकि 161 पद खाली हैं।3,818 स्वीकृत पदों में से 2,654 भरे हुए हैं, जबकि 1,164 पद रिक्त हैं।लेखा व वित्तीय संगर्व, पीएसएस संवर्ग आदि के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने आयुष विभाग में 4,350 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आयुष विभाग की बैठक में विभिन्न रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये हैं। योगी के निर्देश के बाद आयुष विभाग ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग में रिक्त कुल 4,350 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें से कुछ पद पदोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा व वित्तीय संवर्ग, पीएसएस संवर्ग के माध्यम से भरे जाएंगे।

आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में आयुष चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिये थे।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन होना चाहिए। इसी क्रम में निदेशक, उप निदेशक, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

कुमार ने बताया कि वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में कुल 7,233 स्वीकृत पदों में से 4,208 पद भरे हुए हैं, जबकि 3,025 पद रिक्त हैं। इसी तरह यूनानी चिकित्सा सेवाओं में कुल 462 स्वीकृत पदों में से 301 भरे हुए हैं जबकि 161 पद खाली हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं में कुल 3,818 स्वीकृत पदों में से 2,654 भरे हुए हैं, जबकि 1,164 पद रिक्त हैं। इन पदों में से कई पर प्रोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा व वित्तीय संगर्व, पीएसएस संवर्ग आदि के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। 

Web Title: Uttar Pradesh Hurry up jobs on 4350 posts in AYUSH department Know process when last date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे