कासगंज: हिंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा- बेहद शर्मनाक, यूपी के लिए कलंक है ये घटना
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 29, 2018 13:33 IST2018-01-29T13:27:52+5:302018-01-29T13:33:27+5:30
कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा के बाद अब हालात काबू में, 112 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कासगंज: हिंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा- बेहद शर्मनाक, यूपी के लिए कलंक है ये घटना
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि इस हिंसा में एक युवक की को बेहद शर्मनाक घटना बताया है। राम नाईक ने कहा कि कासगंज में हुआ वह किसी को शोभा नहीं देता है। सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
राज्यपाल राम नाईक ने महाराणा प्रताप की परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार 29 जनवरी को लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे। यहीं उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान कासगंज पर बयान दिया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि कासगंज में जो हुआ वह हम सभी के लिए शर्म की बात है। सरकार को अब ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे इस तरह की घटना पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि योगी सरकार इसपर एक्शन लेगी और इस तरह की घटना प्रदेश में दोबार नहीं होगी।
Jo #Kasganj mein hua woh kisi ko bhi shobha dayak nahi hai. Wahan jo ghatna hui woh UP ke liye kalank ke roop mein hui hai. Sarkaar uski jaanch kar rahi hai. Sarkaar aise kadam uthaye ke phir se aisa na ho: Uttar Pradesh Governor Ram Naik in Lucknow #KasganjClashespic.twitter.com/ZGL7gGMsjZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2018
यूपी पुलिस ने अब तक इस मामले में 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 31 लोग नामजद हैं और बाकी के 81 लोगों को पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान भी किया है।
#WATCH: Drones being used in Kasganj by police for vigilance in the light of #KasganjClashespic.twitter.com/7hn5e4ihhI
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
गौरतलब है कि कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में युवक चंदन गुप्ता की हत्या के कथित आरोपी शकील के घर पुलिस ने छानबीन के दौरान उसके घर से देशी बम और पिस्तौल बरामद की है। हालांकि शकिल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पूरे शहर में रविवार को धारा 144 लागू कर दी थी। रविवार रात 10 बजे तक एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद की गई थी। इससे पहले कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़की थी।