यूपी में ठंड की वजह से 19-20 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूलः सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 21:47 IST2019-12-18T21:27:16+5:302019-12-18T21:47:39+5:30

अधिकारी ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सभी स्कूल ठंड के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। सर्दी के कहर ने स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है।

Uttar Pradesh Government: All schools in the state to remain closed on December 19 and 20 owing to cold weather. | यूपी में ठंड की वजह से 19-20 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूलः सरकार

अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Highlightsलोगों को सुबह तेज ठंड का सामना करना पड़ा।मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अधिकतर हिस्सों में ठंड का कहर रहा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ठंड की वजह से 19-20 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों के सभी स्कूल ठंड के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली से सटे दोनों जिलों के प्रशासनों ने बुधवार शाम अलग-अलग आदेश जारी किये। गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) बी एन सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को ठंड के कारण अगले दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।" गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि शीतलहर के कारण नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे।

अधिकारी ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सभी स्कूल ठंड के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। सर्दी के कहर ने स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है।

लोगों को सुबह तेज ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अधिकतर हिस्सों में ठंड का कहर रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत रही।

Web Title: Uttar Pradesh Government: All schools in the state to remain closed on December 19 and 20 owing to cold weather.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे