दुकानदार ने मुफ्त शराब देने से किया इनकार, अनियंत्रित भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 3, 2021 10:32 IST2021-10-03T10:26:04+5:302021-10-03T10:32:28+5:30

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुफ्त शराब न देने पर कुछ लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की । उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

uttar pradesh gorakhpur salesman beaten to death by group of men | दुकानदार ने मुफ्त शराब देने से किया इनकार, अनियंत्रित भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुफ्त शराब न देने पर भड़के लोगों ने दुकानदार की निर्मम पिटाई भीड़ की पिटाई के बाद दुकानदार की मौत हो गई पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की कार्रवाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति को मुफ्त शराब देने से इनकार करने पर लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीट कर उसे  मार डाला । घटना गुरुवार शाम गोरखपुर के रामगढ़ ताल में हुई । पीड़िता एक शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था ।

मृतक की पहचान मनीष प्रजापति के रूप में हुई है। घटना के दिन, प्रजापति ने चार लोगों से कहा  कि वे उस शराब के लिए भुगतान करें जो उन्होंने बुद्ध विहार में मॉडल की दुकान पर पी थी । इसके बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर का भाई होने का दावा किया । 

हालांकि, आरोपी ने भुगतान करने से इनकार कर दिया और उनमें से एक ने हिस्ट्रीशीटर पंकज राय का भाई होने का दावा किया । कथित तौर पर, आरोपी 14-15 लोगों के साथ लौटने के लिए ही मौके से निकला।

आरोपी ने कथित तौर पर प्रजापति की पिटाई की और जब वेटरों में से एक - राम नाथ यादव उर्फ ​​रघु - ने उसके बचाव में आने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे भी पीटा । इस घटना के बाद दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रजापति ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली । द टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि यादव, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है, को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एसपी (नगर) सोनम कुमार के मुताबिक, पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था । पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद तीन टीमों का गठन कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर उन्हें घेर लिया ।

कथित तौर पर, राय डीएवी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । घटना के बाद एसएसपी ने अंचल अधिकारी का तबादला कर स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं ।
 

Web Title: uttar pradesh gorakhpur salesman beaten to death by group of men

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे