Uttar Pradesh Ki Khabar: COVID-19 संकट बीच यूपी में पैदा हुए बच्चे का नाम ''लॉक डाउन'', बच्ची का नाम ''कोरोना'' रखा गया

By भाषा | Updated: April 1, 2020 20:47 IST2020-04-01T20:47:55+5:302020-04-01T20:47:55+5:30

कोरोना वायरस के कारण उपजे भय और संकट के बीच नवजात बच्चों के नाम ‘लॉक डाउन‘ और ‘कोरोना’ रखे जाने की खबर आई है। गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई एक नवजात बच्ची का नाम उसके माता-पिता ने ' कोरोना ' रखा है जबकि एक सप्ताह बाद देवरिया जिले में पैदा हुए नवजात बच्चे का नाम ' लॉक डाउन ' रखा गया है।

uttar pradesh gorakhpur baby name lock down baby girl name corona | Uttar Pradesh Ki Khabar: COVID-19 संकट बीच यूपी में पैदा हुए बच्चे का नाम ''लॉक डाउन'', बच्ची का नाम ''कोरोना'' रखा गया

कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश में नवजात बच्चों के नाम ‘लॉक डाउन‘ और ‘कोरोना’ रखे जाने की खबर आई है।

Highlightsकोरोना वायरस की संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश में नवजात बच्चों के नाम ‘लॉक डाउन‘ और ‘कोरोना’ रखे जाने की खबर आई है।गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई एक नवजात बच्ची का नाम उसके माता-पिता ने ' कोरोना ' रखा है जबकि एक सप्ताह बाद देवरिया जिले में पैदा हुए नवजात बच्चे का नाम ' लॉक डाउन ' रखा गया है।

गोरखपुर:कोरोना वायरस के कारण उपजे भय और संकट के बीच नवजात बच्चों के नाम ‘लॉक डाउन‘ और ‘कोरोना’ रखे जाने की खबर आई है। गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई एक नवजात बच्ची का नाम उसके माता-पिता ने ' कोरोना ' रखा है जबकि एक सप्ताह बाद देवरिया जिले में पैदा हुए नवजात बच्चे का नाम ' लॉक डाउन ' रखा गया है। देवरिया में खुखुंदू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आरपी त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि रविवार 30 मार्च की शाम बच्चे ने जन्म लिया और उसका नाम उसके परिवार वालों ने' लॉक डाउन ' रख दिया।

त्रिपाठी ने कहा ‘‘यह आवश्यक है कि हमें लॉक डाउन का भली-भांति पालन करना चाहिए और खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार हाथ धोते रहना चाहिए।’’ ‘लॉक डाउन’ के माता पिता का नाम क्रमशः नीरजा देवी और पवन प्रसाद है। उत्साहित पवन ने कहा कि रविवार शाम वह अपनी पत्नी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां एक स्वस्थ बच्चे ने जन्म लिया और उन्होंने उसका नाम ‘लॉक डाउन’ रखा। उन्होंने कहा ‘‘इस समय हम सभी लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं।

घातक वायरस से बचाने के उद्देश्य से पूरे देश में लॉक डाउन सही कदम है ।" गोरखपुर के सोहगौरा गांव निवासी बबलू त्रिपाठी की पत्नी रागिनी ने जनता कर्फ्यू के दिन बेटी को जन्म दिया। उसके चाचा नितेश त्रिपाठी ने बच्ची का नाम ' कोरोना ' रखा। जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स संगीता कुमारी ने बताया ‘‘हमें आश्चर्य हुआ, जब उसके चाचा ने उसका नाम कोरोना रखा । चाचा ने बताया कि कोरोना वायरस ने देश को एकजुट कर दिया है इसलिए उन्होंने अपनी भतीजी का नाम कोरोना रखा।’’

Web Title: uttar pradesh gorakhpur baby name lock down baby girl name corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे