Gorakhnath Temple Attack: इंटरनेट पर विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का वीडियो देखता था आरोपी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
By आजाद खान | Updated: April 6, 2022 08:32 IST2022-04-06T07:35:58+5:302022-04-06T08:32:39+5:30
मामले में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि हमारे बाहरी रिंग (सुरक्षा के) ने इस हमले को रोक दिया है।

Gorakhnath Temple Attack: इंटरनेट पर विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का वीडियो देखता था आरोपी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश गोरखनाथ मंदिर के बाहर दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला आरोपी इंटरनेट पर जाकिर नाइक की वीडियो देखता था। इस बात का खुलासा उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर कुछ भी नकारा नहीं जा सकता है। अवस्थी ने कहा कि आरोपी केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी के न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को देखते हुए हर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ाई जा रही है।
आपको बता दें कि आरोपी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर के बाहर खड़े दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे आरोपी सुरक्षाकर्मियों का धारदार हथियार से पीछा कर रहा है। इस घटना के बाद उसे पकड़ लिया गया था।
क्या कहा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अवस्थी ने कहा, आरोपी इंटरनेट पर विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का वीडियो देखता था। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस केस को आतंकवाद निरोधी दस्ते को ट्रांस्फर कर दिए हैं जिनकी सहायता विशेष कार्य बल भी करेगा। यही नहीं टीप आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। अवस्थी के अनुसार, एटीएस की टीम पहले भी कई जगहों पर जा चुकी है और जरूरत पड़ी तो कई और जगहों पर जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले को रोकने में सुरक्षा की बनाई गई बाहरी रिंग ने बड़ा काम किया है।
क्या कहा उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने
उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए इस घटना को एक "गंभीर साजिश" करार दिया है और इसे प्राप्त सूबतों के आधार पर एक "आतंकवादी" घटना बताया है।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को मौके का दौरा किया था और स्थिति की समीक्षा की थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले है और उसने 2015 में 2015 में आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग पास की थी। वह 2017 से मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है और उसका इलाज भी चल रहा है।