उत्तर प्रदेश : गोवंशी मवेशी की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:02 IST2021-10-10T23:02:08+5:302021-10-10T23:02:08+5:30

उत्तर प्रदेश : गोवंशी मवेशी की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर जिला पुलिस ने गोवंशी मवेशी की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलोग्राम मांस और पशुवध के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना धामपुर पुलिस ने गांव सुहागपुर के कब्रिस्तान की झाड़ियों से कमल हसन, इरशाद, आलम और आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गोवंशी मवेशी का 20 किलोग्राम मांस और दो छुरे और पशु वध के अन्य उपकरण बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।