Uttar Pradesh: इटावा महोत्सव मेले में बड़ा हादसा, झूले की ट्राली टूटने से 5 लोग जख्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2025 08:45 IST2025-01-14T08:45:30+5:302025-01-14T08:45:34+5:30

Etawah Mahotsav: अधिकारी ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए।

Uttar Pradesh Five people injured after aerial swing trolley breaks in Etawah festival complex | Uttar Pradesh: इटावा महोत्सव मेले में बड़ा हादसा, झूले की ट्राली टूटने से 5 लोग जख्मी

Uttar Pradesh: इटावा महोत्सव मेले में बड़ा हादसा, झूले की ट्राली टूटने से 5 लोग जख्मी

Etawah Mahotsav: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आयोजित ‘इटावा महोत्सव’ परिसर में सोमवार रात एक हवाई झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सिविल लाइंस थाना इलाके में हुई। सिविल लाइन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) यशवंत सिंह ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी प्रांगण मे लगे हवाई झूले में झूला झूलने के दौरान अचानक एक ट्राली टूट गयी और उसमें सवार पांच लोग घबरा कर ट्राली से नीचे कूद गये जिससे वह घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि तीन घायलों की पहचान विवेक (18), उसका भाई गोलू (24), बहन राधा (15) के रूप में हुई, जो मुचाई थाना इकदिल गांव के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि झूले के सामने खडे लोगों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेष घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। मेला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh Five people injured after aerial swing trolley breaks in Etawah festival complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे