यूपी: कोरोना से तबाह हुआ परिवार, हाल में घर में थी शादी, लड़की समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे की पिछले हफ्ते मौत
By विनीत कुमार | Updated: December 10, 2020 10:09 IST2020-12-10T10:04:41+5:302020-12-10T10:09:02+5:30
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण का भयानक रूप देखने को मिला है। एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार में हाल में शादी हुई थी। दूल्हे की पिछले हफ्ते तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी।

यूपी के फिरोजाबाद में एक ही परिवार के 9 लोगो कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना का कहर किस कदर लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देखने को मिला है। एक परिवार में 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक महिला भी शामिल है, जिसकी हाल में शादी हुई थी। अधिकारियों के अनुसार परिवार में दूल्हे की मौत होने के कुछ दिनों बाद ये मामले सामने आए हैं।
हालांकि, दूल्हा कोरोना संक्रमित था या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। चीफ मेडिकल अफसर डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ के अनुसार लड़के की शादी 10 दिन पहले हुई थी। उन्होंने बताया, 'शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई और 4 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।'
डॉक्टर नीता के अनुसार लड़के का टेस्ट नहीं हो सका था। इसलिए ये साफ नहीं है कि उसे कोरोना हुआ था या नहीं। हालांकि अब उसके परिवार के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
चीफ मेडिकल अफसर के अनुसार, 'टेस्ट में दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दुल्हन की सास और देवर शामिल हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।'
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए एक मेडिकल कैंप भी गांव में लगाया गया है। डॉक्टर नीता के अनुसार फिरोजाबाद जिले में अब तक कोरोना के 3673 मामले सामने आए हैं। इसमें अभी 171 एक्टिव केस हैं। वहीं, जिले में अब तक 67 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
बता दें कि बुधवार (9 दिसंबर) शाम तक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत हो गई और 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,987 हो गई है। राज्य में अब तक 2,07,66,011 नमूने जांचें जा चुके हैं जबकि 5,59,499 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से 5,30,854 इस संक्रमण से उबर चुके हैं।