एटा में थाने में शख्स की मौत, पुलिस ने आत्महत्या बताया, पर परिवार ने पुलिसर्मियों पर लगाए आरोप

By विनीत कुमार | Published: November 10, 2021 10:47 AM2021-11-10T10:47:29+5:302021-11-10T10:49:53+5:30

एटा के एक पुलिस स्टेशन में मंगलवार को अल्ताफ नाम के शख्स की मौत पर परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है।

Uttar Pradesh Etah man dies in police station, 5 cops suspended | एटा में थाने में शख्स की मौत, पुलिस ने आत्महत्या बताया, पर परिवार ने पुलिसर्मियों पर लगाए आरोप

एटा में पुलिस स्टेशन में शख्स की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsएटा जिले में पुलिस स्टेशन में 22 साल के अल्ताफ नाम के शख्स की मौत पर विवाद।पुलिस के मुताबिक शख्स ने शौचालय में जाकर आत्महत्या कर ली।परिवार ने हालांकि पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं, मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 22 वर्षीय एक शख्स के पुलिस थाने में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। इसके बाद पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया कर दिया गया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अल्ताफ नाम के शख्स को मंगलवार सुबह पुलिस थाने लाया गया था। एक महिला के अपहरण और जबरन शादी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस उसे ले आई थी। अपहरण और जबरन शादी का ये मामला पिछले हफ्ते पुलिस के पास आया था।

शख्स के कथित 'आत्महत्या' को लेकर ट्विटर पर जारी एक वीडियो बयान में एटा पुलिस प्रमुख रोहन प्रमोद बोथरे ने दावा किया कि शख्स ने पुलिस स्टेशन में 'शौचालय के लिए कहा। कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटा तो पुलिस अंदर गई और उसे मृत पाया।

पुलिस प्रमुख ने कहा, 'उसने एक काली जैकेट पहनी हुई थी और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने जैकेट के हुड से जुड़ी डोरी को वॉशरूम में एक नल से जोड़ दिया और खुद का गला घोंटने की कोशिश की। उसे अचेत अवस्था में बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया। वहां पांच से 10 मिनट के अंदर उसकी मौत हो गई।' बयान के अनुसार लापरवाही के लिए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप

अल्ताफ के पिता चांद मिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी उनके बेटे की मौत में शामिल हैं। चांद मिया ने कहा, 'मैंने अपने बच्चे को पुलिस को सौंपा था। मुझे संदेह कि उसे लटकाए जाने में वे शामिल हैं।'

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि देश के सभी पुलिस स्टेशनों और जांच एजेंसियों - सीबीआई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय सहित - में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए जिसमें नाइट विजन और ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी।

कोर्ट ने कहा कि राज्यों को सभी पुलिस थानों में ऑडियो वाले कैमरे लगाने होंगे। कोर्ट ने कहा था कि कैमरों को पूछताछ कक्ष, लॉक-अप सहित प्रवेश और निकास के क्षेत्र में लगाया जाना चाहिए। बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर प्रदेश के कितने पुलिस थानों में अब तक सीसीटीवी लगाए गए हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Etah man dies in police station, 5 cops suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे