Electricity Bill: माथे से टपकता रहा पसीना, बिजली बिल 4 लाख, एक कूलर, दो पंखे और एक फ्रिज चलाता है परिवार

By धीरज मिश्रा | Updated: July 3, 2024 14:19 IST2024-07-03T14:17:12+5:302024-07-03T14:19:09+5:30

Electricity Bill: भीषण गर्मी के बीच करीब 4 लाख का बिल देखकर परिवार के पसीने छूट गए हैं।

uttar pradesh electrical appliances Family 3.9 lakh electricity bill | Electricity Bill: माथे से टपकता रहा पसीना, बिजली बिल 4 लाख, एक कूलर, दो पंखे और एक फ्रिज चलाता है परिवार

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश में परिवार को मिला 3.9 लाख का बिल बिजली विभाग ने कहा, गलती से मिस्टेक हुई दिल्ली-गुरुग्राम से भी आए थे मामले

Electricity Bill: भीषण गर्मी के बीच करीब 4 लाख का बिल देखकर परिवार के पसीने छूट गए हैं। उन्हें यह विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बिल महज दो पंखा, एक कूलर चलाने पर आया है। इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, इस साल जून में कई लोगों ने बताया कि उन्हें कई कारणों से बिजली का बिल बढ़ा हुआ मिला है, जिसमें भीषण गर्मी और तकनीकी गड़बड़ियां शामिल हैं।

जिस परिवार को करीब 4 लाख का बिल मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रिज, कूलर और दो पंखों का इस्तेमाल करने के लिए 3.9 लाख रुपये का बिल मिलने से परिवार सदमे में है। परिवार टीन शेड वाले कच्चे घर में रहता है। जब परिवार को चार-पांच महीने तक बिजली का बिल नहीं मिला, तो उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया। परिवार ने बिजली विभाग को बताया कि उनका बिल नहीं आ रहा है। इस पर जब विभाग की ओर से बिल दिया गया तो परिवार सकते में आ गया।

गलती से मिस्टेक हो गई

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बढ़ा हुआ बिल तकनीकी खराबी के कारण था और इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया केस्को के सर्वर में किए गए बदलावों के कारण कुछ बिजली मीटरों में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण सही डेटा दर्ज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी है।

दिल्ली-गुरुग्राम से भी आए थे मामले

पिछले महीने दिल्ली में एक व्यक्ति को 30,000 रुपये का बिजली बिल मिला था। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर अपनी बात रखी थी। पोस्ट में कहा था कि 9 जुलाई से पहले 30,280 रुपये का बिल भुगतान करना है। वहीं, गुरुग्राम में एक शख्स को दो महीने का 45,000 रुपये का बिजली बिल मिला था।

Web Title: uttar pradesh electrical appliances Family 3.9 lakh electricity bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे