बीजेपी सांसद कमलेश पासवान के इशारे पर हुआ भाई पर हमला, पुलिस सुस्त: डॉ. कफील
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 17, 2018 15:20 IST2018-06-17T15:14:04+5:302018-06-17T15:20:54+5:30
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों डॉक्टर कफील के भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कफील ने योगी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

बीजेपी सांसद कमलेश पासवान के इशारे पर हुआ भाई पर हमला, पुलिस सुस्त: डॉ. कफील
लखनऊ, 17 जून। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों डॉक्टर कफील के भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कफील ने योगी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गोरखपुर के बीआरडी ऑक्सिजन केस के दौरान चर्चा में आए डॉक्टर कफील के भाई पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती
इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ. कफील ने कहा कि पुलिस के आश्वासन के बावजूद सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वादा किया था कि उनके भाई कासिफ को गोली मारने वाले को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक इस केस में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद कमलेश पासवान के इशारे पर सब हो रहा है।
It was very evident that UP Police was acting on someone's instructions. Their intention was clear: Dr Kafeel Khan on his brother shot at on June 10 pic.twitter.com/pya7CokmkB
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2018
बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान के भाई कासिफ जमाल पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियां से हमला कर दिया था। इसके बाद घायल कासिफ जमील (34) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर ऑक्सीजन हादसाः आठ महीने बाद जेल से बाहर आए डॉक्टर कफील, सुनाई आपबीती
इस मामले में कोतवाली थाने के निरीक्षक घनश्याम तिवारी ने कहा था कि रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि जमील के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही थी लेकि अब तक किसी भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें