डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 11, 2018 04:32 AM2018-06-11T04:32:27+5:302018-06-11T04:38:55+5:30

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोलियां चला दी।

Gorakhpur: Doctor Kafeel Khan's brother Kashif Jamal bullets ransacked, treatment undergoing in hospital | डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती

डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर, 11 जून। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ जमाल पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोलियां चला दी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि घायल कशीफ जमील (34) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है।

कोतवाली थाने के निरीक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि जमील के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।


बता दें कि बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कथित कमी की वजह से बच्चों की मौत होने के सिलसिले में कार्रवाई का सामना करने वाले डॉ कफील खां हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कफील नोडल अधिकारी थे। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर ऑक्सीजन हादसाः आठ महीने बाद जेल से बाहर आए डॉक्टर कफील, सुनाई आपबीती

डॉक्टर कफील ने जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि माननीय उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पिछले आठ महीने में उनके परिवार ने क्या कुछ सहा है, सबको पता है। उन्होंने कहा था कि, 'मुझे पता नहीं कि मेरी गलती क्या है। कोई पिता, कोई डाक्टर और कोई हिन्दुस्तानी क्या ऐसा कर सकता है। कभी नहीं।' 

 गौरतलब है कि खान ने पत्र में कहा था कि आक्सीजन आपूर्तिकर्ता को भुगतान नहीं हुआ था क्योंकि इसके लिए धन जारी नहीं किया गया था। अगस्त 2017 में 60 से अधिक बच्चों की ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते अस्पताल में मौत हो गयी थी।

Web Title: Gorakhpur: Doctor Kafeel Khan's brother Kashif Jamal bullets ransacked, treatment undergoing in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे