Uttar Pradesh: सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का भारत को टेक्सटाइल हब

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 22, 2025 18:22 IST2025-03-22T18:22:25+5:302025-03-22T18:22:25+5:30

यह सवाल करते हुए सीएम योगी ने देश में रेडीमेड परिधान क्षेत्र में संभावनाओं का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल कारोबार का देश में हब बनाए जाने का वादा किया. और कहा अब टेक्सटाइल के कारोबार में यूपी के दुनिया भर में छाने की बारी है. 

Uttar Pradesh: CM Yogi said, Uttar Pradesh will become the textile hub of India | Uttar Pradesh: सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का भारत को टेक्सटाइल हब

Uttar Pradesh: सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का भारत को टेक्सटाइल हब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेक्सटाइल कारोबार में बांग्लादेश की तरक्की का संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि अगर 16 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश रेडीमेड परिधान निर्यात में आगे निकल सकता है तो 140 करोड़ की आबादी वाला भारत ऐसी सफलता क्यों नहीं हासिल कर सकता. यह सवाल करते हुए सीएम योगी ने देश में रेडीमेड परिधान क्षेत्र में संभावनाओं का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल कारोबार का देश में हब बनाए जाने का वादा किया. और कहा अब टेक्सटाइल के कारोबार में यूपी के दुनिया भर में छाने की बारी है. 

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आयोजित पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट के कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह ऐलान किया. पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना की जानी है. इस अवसर पर सीएम योगी ने यूपी की वस्त्र परिधान नीति के तरह कपड़ा उद्योग में निवेश करने वाले 80 निवेशकों को 210 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की और पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपए के दो एमओयू भी साइन किए गए. 

यूपी के यह जिले थे कपड़ा कारोबार के गढ़ : 

इस अवसर पर सीएम योगी ने यूपी में टेक्सटाइल कारोबार की संभावनाओं का जिक्र किया. उन्होने कहा कि देश की प्राचीन नगरी काशी और अयोध्या में भी एक समय टेक्सटाइल कारोबार चरम पर था. हामरे यह दोनों शहर केवल आध्यात्मिक चिंतन का आधार नहीं थे, बल्कि समृद्धि को भी नई ऊंचाई इन शहरों से मिली. यूपी में टेक्सटाइल कारोबार की संभावनाएं अनंत काल से थी. वाराणसी में साड़ी, सिल्क क्लस्टर, कार्पेट के लिए वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर का नाम आता है. 

अयोध्या के पास अम्बेडकरनगर वस्त्र का गढ़ बना. गोरखपुर के पास संतकबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, लखनऊ में टेक्सटाइल का गढ़ है. पश्चिम में मेरठ और पिलखुआ भी हैं. आधुनिक भारत में कानपुर में टेक्सटाइल कारोबार खूब फला फूला. अब प्रदेश सरकार ने सूबे को टेक्सटाइल हब बनाने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी लागू की है. यूपी में दस नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने का फैसला किया गया है. दो नए लेदर पार्क, संत रविदास के नाम पर बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क पांच एफ के तहत बढ़ाएंगे. रेडीमेड गार्मेंट्स को भी यूपी में बढ़ावा दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश को भी बांग्लादेश की तरह टेक्सटाइल हब में तब्दील किया जाएगा. 

पीएम मित्र पार्क में मिल चुके 83 एमओयू : 

मुख्यमंत्री के अनुसार, उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाया जा सकता है.इसी सोच के तहत पीएम मित्र पार्क के लिए चार लेन सड़क को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही पीएम मित्र पार्क में 83 एमओयू आ चुके हैं. यूपी के पास लैंड, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और कौशल सभी कुछ है. यूपी 13 फीसदी वस्त्र उत्पादन के साथ देश में तीसरे स्थान पर है. पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपए के जो दो एमओयू साइन किए गए हैं उसमें 50,000 से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे. 

यूपी में बनाए जा रहे दस नए क्लस्टर पार्क भी पीएम मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में काम करेंगे. आज यूपी देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था है. वर्ष 2029 तक दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक, रेडीमेड कपड़ों को लेकर आसपास के राज्यों की आबादी भी यूपी पर निर्भर है. प्रदेश में एक ही स्थान पर डिजाइन, सिलाई और कटाई का काम कई जिलों में होता है.यूपी टेक्सटाइल के बेहतरीन हब के रूप में स्थापित हो सकता है. यह हम करके दिखाएंगे, इसमें आश्चर्य की बात नहीं है. 

Web Title: Uttar Pradesh: CM Yogi said, Uttar Pradesh will become the textile hub of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे