संत कबीर की दरगाह पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने टोपी पहनने से किया इनकार
By भारती द्विवेदी | Updated: June 28, 2018 10:16 IST2018-06-28T10:16:46+5:302018-06-28T10:16:46+5:30
साल 2011 में पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंंत्री थे, उस दौरान वो भी ऐसा कर चुके हैं।

संत कबीर की दरगाह पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने टोपी पहनने से किया इनकार
नई दिल्ली, 28 जून: संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ पहुंचे हैं। यहां से वो संत कबीर नगर जाएंगे, जहां वो संत कबीर के मजार पर चादर चढ़ाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ही मजार का जायजा लेने संत कबीरनगर पहुंचे थे। सीएम योगी जब मजार पर पहुंचे तो वहां मौजूद मौलवी ने योगी आदित्यनाथ को टोपी पहनाने की कोशिश की। लेकिन सीएम योगी ने मौलवी का हाथ पकड़कर टोपी को खुद से दूर किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐसा करने के बाद से ही उनकी तुलना पीएम मोदी से की जा रही है। साल 2011 में पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंंत्री थे, उस दौरान उन्होंने तीन दिनों का सद्भावना उपवास रखा था। उनके उपवास के दौरान जब एक मौलाना ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की थी तो पीएम मोदी ने मौलाना को रोक दिया था।
बता दें कि संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वो एक रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की आने की वजह से योगी आदित्यनाथ सुबह ही जाकर जगहों का जायजा लिया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें