उत्तर प्रदेश :मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले दो लोगों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:07 IST2021-07-02T00:07:51+5:302021-07-02T00:07:51+5:30

Uttar Pradesh: Case registered against two people for assaulting Muslim man under Gangster Act | उत्तर प्रदेश :मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले दो लोगों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश :मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले दो लोगों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज

गाजियाबाद, एक जुलाई गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (गाजियाबाद ग्रामीण) इराज राजा ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में प्रमुख आरोपी परवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने कहा, " इन लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट और बदसलूकी की थी। ये दोनों इससे पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रहे हैं। इसलिए दोनों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है तथा भविष्य में दोनों के खिलाफ और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में पांच जून को 72 वर्षीय अब्दुल समद सैफी के साथ मारपीट के मामले में अब तक करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Case registered against two people for assaulting Muslim man under Gangster Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे