यूपी: बस ने आठ लोगों को कुचला, छह की मौत, ड्राइवर फरार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 2, 2018 15:40 IST2018-05-02T15:40:04+5:302018-05-02T15:40:04+5:30

ये दुर्घटना लखनऊ-फैजाबाद राजमार्ग पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में हुई। दुर्घटना के शिकार लोग एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में से दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Uttar Pradesh Bus run over eight people six died at spot | यूपी: बस ने आठ लोगों को कुचला, छह की मौत, ड्राइवर फरार

accident

बाराबंकी (उप्र), दो मई (भाषा) लखनऊ-फैजाबाद राजमार्ग पर स्थित थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम दादरा के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सड़क पार कर रहे आठ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

यह सभी लोग वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में से दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर स्थित ग्राम दादरा चौराहे पर कल देर रात सड़क पार कर रहे आठ लोगों को फैजाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक बस को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे हाइवे पर जाम लग गया।

पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम बनवा निवासी एक परिवार के चार लोग शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद डीएम उदयभानु त्रिपाठी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीएमओ रमेश चंद्र, सीएमएस एसके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक एसके शुक्ला अस्पताल पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी सीओ सदर राजेश यादव के मुताबिक कुछ चश्मदीदों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। एसपी ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।

Web Title: Uttar Pradesh Bus run over eight people six died at spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे