उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के शव मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक भेसनी गांव में 40 वर्षीय टिंकू का शव पेड़ से लटका मिला। इस बात का पता नहीं चल सका है कि टिंकू ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है। टिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा लगभग 30 वर्ष की आयु का एक अन्य व्यक्ति पौड़ी-दिल्ली राजमार्ग के पास सिखेड़ा गांव के पास एक खेत में मृत पाया गया। मीरापुर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) ज्ञानेश्वर बोध के अनुसार अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।