UP Board Class 10th-12th Exams: परीक्षा में संगठिच रूप से नकल करवाने वाले हो जाए सावधान, बोर्ड आरोपियों पर रासुका के तहत करेगी कड़ी कार्रवाई

By आजाद खान | Updated: March 16, 2022 08:14 IST2022-03-16T08:06:22+5:302022-03-16T08:14:50+5:30

UP Board Class 10th-12th Exams: आपको बता दें कि प्रदेश में इस साल 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Uttar Pradesh Board of Secondary Education will charge under rasuka for organised cheating in UP Board Class 10th-12th exams updates | UP Board Class 10th-12th Exams: परीक्षा में संगठिच रूप से नकल करवाने वाले हो जाए सावधान, बोर्ड आरोपियों पर रासुका के तहत करेगी कड़ी कार्रवाई

UP Board Class 10th-12th Exams: परीक्षा में संगठिच रूप से नकल करवाने वाले हो जाए सावधान, बोर्ड आरोपियों पर रासुका के तहत करेगी कड़ी कार्रवाई

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने परीक्षाओं में नकल करवाने वालों पर नकेल कसी है। क्लास 10वीं और 12वीं की इसी महीने होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी लगाया जाएगा।

UP Borad Class 10th-12th Exams: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। आपको बता दें कि राज्य सरकार नकल को लेकर काफी सतर्क हुई है और इसके तहत इस फैसले को देखा जा रहा है। 

क्या कहा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने

मिश्र ने विशेष रूप से जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलों में जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर लिए जायें जो परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण करेंगे। मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मिश्र ने संगठित रूप से नकल कराने वालों पर रासुका के तहत तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए और कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। 

मुख्य सचिव ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की भी बात कही

मुख्‍य सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्रों के पहुंचने से पहले ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी प्रश्न पत्रों को जिला मुख्यालय में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की अवधि में पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा बल उपलब्ध रहे। 

डबल लॉक वाले अलमारी में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र

आवश्यक सभी सुविधा और चाक चौबंद व्यवस्था की हिदायत के साथ मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे लोग स्वयं भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करें। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था डबल लाक युक्त अलमारी में किया गया है। 

24 मार्च से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू

शुक्ला के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी स्थापित किया गया है। आज की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल और अपर मुख्‍य सचिव गृह समेत कई अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। 
 

Web Title: Uttar Pradesh Board of Secondary Education will charge under rasuka for organised cheating in UP Board Class 10th-12th exams updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे