उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेताओं ने कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन कर कराया क्रिकेट मैच का आयोजन, FIR दर्ज
By स्वाति सिंह | Updated: April 23, 2020 15:14 IST2020-04-23T15:14:11+5:302020-04-23T15:14:11+5:30
बाराबंकी के पानापुर गांव में पूरे डलई ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह का परिवार रहता है। ये सभी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के सदस्य हैं। मुकदमे में नामजद सुधीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर, भूमाफिया और बीजेपी के नेता भी हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार भी थे।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन कराने का मामला सामने आया है।
बाराबंकी: भारत सहित दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन कराने का मामला सामने आया है।
घटना बाराबंकी के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव की है। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जरिए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। हालांकि क्रिकेट मैच का आयोजन नेताओं को महंगा पड़ गया और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बाराबंकी के पानापुर गांव में पूरे डलई ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह का परिवार रहता है। ये सभी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के सदस्य हैं। मुकदमे में नामजद सुधीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर, भूमाफिया और बीजेपी के नेता भी हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार भी थे।
उत्तर प्रदेश में बुधवार तक कोविड—19 संक्रमण के 75 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1412 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में इस समय तक कोराना वायरस संक्रमण के कुल 1412 मामले आये हैं। इनमें से 165 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से कुल 21 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब राज्य में 1226 लोग इससे संक्रमित हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में बुजुर्गों का प्रतिशत केवल 8।30 प्रतिशत है। इनमें पुरुष 7।28 प्रतिशत और महिलाएं 1।06 प्रतिशत हैं। इसके अलावा 0—20 वर्ष आयु वर्ग का प्रतिशत 19।51 है।