उत्तर प्रदेश और बिहार बॉर्डरः डेढ़ किमी के लिए 7000 रुपये, बक्सर से बलिया का किराया, नाविकों की मनमानी से परेशान लोग
By एस पी सिन्हा | Updated: February 10, 2022 16:35 IST2022-02-09T16:29:03+5:302022-02-10T16:35:40+5:30
बक्सर धार्मिक महत्व वाला एक शहर है. स्थानीय लोग इसे मिनी काशी के नाम से भी पुकारते हैं. वहीं, बक्सर के रामरेखा घाट पर बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए भी जबर्दस्त भीड़ उमड़ती है.

सनातन धर्मावलंबियों के 16 संस्कारों में मुंडन आठवां है.
पटनाः बिहार के बक्सर जिले में केवल एक से डेढ़ किलोमीटर के सफर के लिए साधारण नाव से सवारी करने पर सात हजार रुपए किराया देने पड़ते हैं. यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह सच्चाई है. दरअसल, गंगा नदी बक्सर जिले और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले को अलग करती है.
गंगा नदी बक्सर शहर से बिल्कुल सट कर बहती है. ऐसे में वहां लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इतना महंगा किराया होने के बावजूद सवारियों की भीड़ लगी रहती है. नाविकों के पास किनारे पहुंच कर थोड़ा आराम करने की फुरसत नहीं होती है. नाव वाले गंगा पार जाकर लौटने के लिए लगभग 7 हजार रुपये किराया वसूलते हैं.
बताया जाता है कि बक्सर धार्मिक महत्व वाला एक शहर है. स्थानीय लोग इसे मिनी काशी के नाम से भी पुकारते हैं. वहीं, बक्सर के रामरेखा घाट पर बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए भी जबर्दस्त भीड़ उमड़ती है. कहा जाता है कि विशेष मुहूर्त ऊपर पर इस घाट पर पैर रखने की जगह नहीं बचती है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह जाम हो जाती हैं.
नाविक इसी बात का फायदा उठाते हैं. छोटी नावों के भी गंगा पार जाकर लौटने के लिए भी सात हजार रुपए के करीब किराया वसूल लेते हैं. जानकारों के अनुसार गंगा के किनारे रामरेखा घाट पर स्नान के लिए बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी हिंदू श्रद्धालु आते हैं. सनातन धर्मावलंबियों के 16 संस्कारों में मुंडन आठवां है.
ज्यादातर लोग गंगा घाटों पर सपरिवार पहुंच कर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं. मुंडन संस्कार में ही पहली बार किसी बच्चे के केश काटे जाते हैं. इस मौके पर एक विशेष किस्म की रस्सी, जिसे स्थानीय भाषा में बाध कहा जाता है, से नदी के दोनों किनारों को नापा जाता है.
आम की लकड़ी से बने खूंटे में रस्सी का एक सिरा बांध कर लोग नाव के सहारे गंगा को पार करते हैं और रस्सी का दूसरा सिरा नदी के दूसरे छोर पर खूंटा गाड़ कर बांधते हैं. इस दौरान नदी के दोनों किनारे घाटों पर पूजा की जाती है. नाव को दूसरे किनारे जाकर लौटने में 30 से 40 मिनट के करीब वक्त लगता है. भीड़ अधिक होने पर नाविकों का संघ खुलेआम मनमानी करता है.