उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने समिति का गठन किया, अजय कुमार लल्लू, राजीव शुक्ला सहित कई नेता शामिल, देखें लिस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 11, 2021 16:46 IST2021-08-11T16:44:24+5:302021-08-11T16:46:38+5:30

Uttar Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Uttar Pradesh Assembly Elections Congress committee Ajay Kumar Lallu, Rajiv Shukla and Salman Khurshid are involved | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने समिति का गठन किया, अजय कुमार लल्लू, राजीव शुक्ला सहित कई नेता शामिल, देखें लिस्ट

सलमान खुर्शीद समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।राजेश मिश्रा, बेगम नूर बानो और कई अन्य नेताओं को जगह मिली है। सैयद नासिर हुसैन और छाया वर्मा को बुधवार को राज्यसभा में सचेतक नियुक्त किया।

Uttar Pradesh Assembly Elections:कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जिसमें पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और सलमान खुर्शीद समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस समिति में लल्लू, खुर्शीद, शुक्ला, वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, प्रमोदी तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, राजेश मिश्रा, बेगम नूर बानो और कई अन्य नेताओं को जगह मिली है। उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

कांग्रेस ने नासिर हुसैन और छाया वर्मा को राज्यसभा में सचेतक नियुक्त किया

कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने दो सदस्यों सैयद नासिर हुसैन और छाया वर्मा को बुधवार को उच्च सदन में सचेतक नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों सांसदों को सचेतक नियुक्त किया। इस समय मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जयराम रमेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक हैं। नासिर हुसैन कर्नाटक और छाया वर्मा छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Assembly Elections Congress committee Ajay Kumar Lallu, Rajiv Shukla and Salman Khurshid are involved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे