महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का 48 घण्टे का विशेष सत्र होगा आयोजित

By भाषा | Updated: August 31, 2019 06:14 IST2019-08-31T06:14:00+5:302019-08-31T06:14:00+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वर्ष गांधी जी की 150 वीं जयंती का है। गांधी जी ने इस देश में समाज के सबसे नीचे के पायदान पर स्थित व्यक्ति के जीवन स्तर के उन्नयन का सपना देखा था।

Uttar Pradesh Assembly: 48-hour special session to be held on the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi | महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का 48 घण्टे का विशेष सत्र होगा आयोजित

File Photo

उत्तर प्रदेश विधानसभा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत समन्वित विकास के लक्ष्यों पर लगातार 48 घंटे विमर्श करेगी। विधानसभा के इस विशेष सत्र का निर्णय शुक्रवार दोपहर अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की अध्यक्षता में सभी दलों के नेताओं द्वारा विधानभवन में लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘समेकित विकास के लक्ष्य’ पर भारत समेत 107 देशों ने हस्ताक्षर किए थे। उन लक्ष्यों में प्रमुख रूप से गरीबी दूर करना, स्त्री-पुरूष असमानता को दूर करना, कुपोषण हटाना, सबके लिए स्वास्थ्य, सबके लिए ऊर्जा, सबके लिए शिक्षा, पोषण, पेयजल, लैंगिक समानता हासिल करना आदि लक्ष्य तय किये गये थे। यह विषय अधिकांश देशों के मुख्य एजेण्डे में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष गांधी जी की 150 वीं जयंती का है। गांधी जी ने इस देश में समाज के सबसे नीचे के पायदान पर स्थित व्यक्ति के जीवन स्तर के उन्नयन का सपना देखा था।

विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बुलाया गया सत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक होगा। ऐसे सत्र का आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं से विशेष सत्र के आयोजन में सहयोग करने की अपील की। 

Web Title: Uttar Pradesh Assembly: 48-hour special session to be held on the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे