उप्र व बंगाल ने कालाजार बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कियाः स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:44 IST2020-12-30T23:44:55+5:302020-12-30T23:44:55+5:30

Uttar Pradesh and Bengal achieve the goal of eradication of Kala-azar disease: Health Minister | उप्र व बंगाल ने कालाजार बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कियाः स्वास्थ्य मंत्री

उप्र व बंगाल ने कालाजार बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कियाः स्वास्थ्य मंत्री

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने घातक कालाजार बीमारी के उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल किया है।

हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ बिहार के चार और झारखंड के 12 प्रखंडों में प्रति 10,000 की आबादी पर एक से ज्यादा मामले आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्री ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में जानलेवा बीमारी की स्थिति की समीक्षा की।

हर्षवर्धन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को तीन साल के अंत में उन्मूलन प्रमाण पत्र मिलेगा।

बयान के मुताबिक, मंत्री को सूचित किया गया बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 54 जिले फिलहाल कालाजार से प्रभावित हैं जबकि असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, सिक्किम, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे अन्य राज्यों में छिटपुट मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh and Bengal achieve the goal of eradication of Kala-azar disease: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे