यूपी: गरीब परिवार के 21,000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, एक शादी पर योगी सरकार करती है 51 हजार रुपये खर्च

By भाषा | Updated: November 14, 2019 18:07 IST2019-11-14T18:06:50+5:302019-11-14T18:07:09+5:30

सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह ने बताया, “योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से अभी तक प्रदेश में इस योजना के तहत 71,000 जोड़ों की शादी हो चुकी है।”

Uttar Pradesh: 21000 pairs of poor families get married in group marriage ceremony | यूपी: गरीब परिवार के 21,000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, एक शादी पर योगी सरकार करती है 51 हजार रुपये खर्च

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमंत्री ने बताया कि सालाना दो लाख रुपये से कम आय वाले परिवार, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के हों, इस योजना के तहत आते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटी के खाते में पहले ही 35,000 रुपये डाल दिए जाते हैं और 10,000 रुपये का सामान उपलब्ध कराया जाता है और 6,000 रुपये इस आयोजन के खर्च में शामिल किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में गरीब परिवार के वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराया गया और इस दौरान कुल 21,000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

यहां एनआरआईपीटी ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह ने बताया, “योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से अभी तक प्रदेश में इस योजना के तहत 71,000 जोड़ों की शादी हो चुकी है।”

उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया, “आज पूरे प्रदेश में 21,000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। ऐसे गरीब परिवार जो अभी तक अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे, यह योजना उनके लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा है।”

मंत्री ने कहा, “सालाना दो लाख रुपये से कम आय वाले परिवार, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के हों, इस योजना के तहत आते हैं। आज यहां 611 जोड़ों की शादी संपन्न हुई, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों वर्ग के जोड़े शामिल हैं।”

उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटी के खाते में पहले ही 35,000 रुपये डाल दिए जाते हैं और 10,000 रुपये का सामान उपलब्ध कराया जाता है और 6,000 रुपये इस आयोजन के खर्च में शामिल किए जाते हैं। इस तरह एक जोड़े की शादी पर कुल 51,000 रुपये खर्च किए जाते हैं।

Web Title: Uttar Pradesh: 21000 pairs of poor families get married in group marriage ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे