लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः योगी राज के 8 वर्षों में 142 स्लीपिंग मॉड्यूल पकड़े?, आतंकी सैफुल्लाह मुठभेड़ में ढेर

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 13, 2025 16:29 IST

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, यह बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है. सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया को सुनते ही मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी सक्रिय हुए.

Open in App
ठळक मुद्देघुसपैठ को ध्वस्त करने के क्रम में पुलिस ने 230 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया. आतंकवादी संगठनों के 142 स्लीपिंग मॉड्यूल को गिरफ्तार किया है.11 स्लीपिंग मॉड्यूल को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. 

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को राष्ट्र के नाम किए गए संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने संबंधी जो ऐलान किया उससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे प्रभावित हुए. यही वजह है कि पीएम के संबोधन पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम का संबोधन आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, यह बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है. सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया को सुनते ही मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी सक्रिय हुए.

इसके के बाद उत्तर प्रदेश में बीते आठ वर्षों के दौरान आतंकवादी संगठनों और उनके स्लीपिंग मॉड्यूल (सहयोगियों) के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने को लेकर जो कार्रवाई की गई उसका ब्यौरा जारी किया गया. सूबे गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी किए गए इस ब्यौरे के अनुसार यूपी में बीते आठ वर्षों में आतंकियों के नेटवर्क के साथ टेरर फंडिंग, धार्मिक उन्माद, विदेशी घुसपैठ को ध्वस्त करने के क्रम में पुलिस ने 230 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया और आतंकवादी संगठनों के 142 स्लीपिंग मॉड्यूल को गिरफ्तार किया है.

इनमें प्रदेश में 131 स्लीपिंग मॉड्यूल आतंकवादी संगठनों को पनाह देने के साथ गोपनीय सूचनाएं पहुंचाते थे, जबकि एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मारा गया. जबकि आतंकवादी संगठनों को टेरर फंडिंग करने वाले 11 स्लीपिंग मॉड्यूल को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. 

इन आंतकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल पकड़े गए

आतंकवादी संगठनों की मदद करने के आरोप में पकड़े गए लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए स्लीपिंग मॉड्यूल आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया), आईएसआई (इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस) अल-कायदा, पीएफआई, और  जमात-उल-मुजाहिदीन तथा सिमी समेत करीब एक दर्जन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे.

इन्हें आतंकवादियों को पनाह और गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा टेरर फंडिंग करने वाले 11 स्लीपिंग मॉड्यूल पकड़े गए हैं. एक आतंकी सैफुल्लाह को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर भी किया है. इसके अलावा जाली करेंसी के मामलों में 41 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47.03 लाख रुपये की जाली मुद्रा भी बरामद की गई है.

प्रदेश में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 173 रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को भी एटीएस ने पकड़ा है. यह रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे. यहीं नहीं अयोध्या में राम मंदिर को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने या सड़क-जुलूस की साजिश में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. 

धर्मांतरण से जुड़े सिंडिकेट पर हुई कार्रवाई : प्रदेश में धर्मांतरण से जुड़े सिंडिकेट पर भी बीते आठ वर्षों में की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा सरकार ने जारी किया है. इसके मुताबिक बीते आठ वर्षों में ऐसे 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया, धर्मांतरण से जुड़े सिंडिकेट से जुड़े थे. इसके साथ ही 20 से अधिक ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो विदेशी फंडिंग से चल रहे बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे.

एटीएस ने साइबर फ्रॉड और फर्जी नाम-पते पर सिम खरीदने जैसे मामलों में भी बीते आठ वर्षों में प्रभावी कार्रवाई की है और साइबर फ्रॉड में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें चार चीन के नागरिक और 15 भारतीय हैं. जबरन कराए जाने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए योगी सरकार कानून भी लाई है. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊआतंकवादीterrorist
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई