आईआईएमसी कलकत्ता के नये निदेशक बने उत्तम कुमार सरकार
By भाषा | Updated: August 18, 2021 16:40 IST2021-08-18T16:40:10+5:302021-08-18T16:40:10+5:30

आईआईएमसी कलकत्ता के नये निदेशक बने उत्तम कुमार सरकार
उत्तम कुमार सरकार भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता के नये निदेशक होंगे । इस पद के लिये बुधवार को उनके नाम की घोषणा की गयी। आईआईएमसी कलकत्ता ने बयान जारी कर कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगा । बयान के अनुसार सरकार का चयन कई महीनों तक चली एक कठोर खोज प्रक्रिया के माध्यम से भारत और विदेशों से बड़ी संख्या में उच्च कुशल और योग्य उम्मीदवारों में से किया गया था। आईआईएम कलकत्ता के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने कहा कि प्रोफेसर सरकार आईआईएम-कलकत्ता को अपनी वैश्विक आकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘क्या करने की आवश्यकता है और इसे कैसे किया जाना चाहिए’ के बारे में पूरी तरह से जानते हैं। सरकार प्रबंध सूचना प्रणाली समूह के प्राध्यापक हैं और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक, एमटेक तथा पीएचडी किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।