उत्पल कुमार सिंह लोकसभा के महासचिव नियुक्त

By भाषा | Updated: November 30, 2020 15:08 IST2020-11-30T15:08:33+5:302020-11-30T15:08:33+5:30

Utpal Kumar Singh appointed general secretary of Lok Sabha | उत्पल कुमार सिंह लोकसभा के महासचिव नियुक्त

उत्पल कुमार सिंह लोकसभा के महासचिव नियुक्त

नयी दिल्ली, 30 नवंबर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा महासचिव नियुक्त किया।

उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह एक दिसंबर को इस पद का कार्यभार संभालेंगे। वह स्नेहलता श्रीवास्तव की जगह लेंगे।

लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि सिंह की नियुक्ति लोकसभा महासचिव के रूप में की गई है जो एक दिसंबर 2020 से प्रभावी होगी और उनका दर्जा मंत्रिमंडल सचिव के बराबर होगा।

वर्तमान में सिंह लोकसभा के सचिव के रूप में पदस्थ हैं।

बयान के अनुसार सिंह के पास 34 साल का विभिन्न प्रकार का प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में केंद्र तथा राज्य सरकारों दोनों में ही काम किया है।

सचिवालय ने कहा कि ढाई साल से अधिक समय तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नीति निर्धारण एवं प्रबंधन को एक मजबूत गति प्राप्त हुई।

सिंह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Utpal Kumar Singh appointed general secretary of Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे