राहुल गांधी के 'चीन-PAK' के रिश्तों वाले बयान पर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

By मनाली रस्तोगी | Published: February 3, 2022 10:46 AM2022-02-03T10:46:35+5:302022-02-03T10:57:44+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत सरकार की विदेश नीति की वजह से चीन-पाकिस्तान करीब आ रहे हैं' वाले बयान पर गुरुवार को अमेरिका का रुख सामने आया। इस मामले पर बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस का बयान सामने आया है।

US spokesperson says would not endorse rahul gandhi pakistan china remark | राहुल गांधी के 'चीन-PAK' के रिश्तों वाले बयान पर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी के 'चीन-PAK' के रिश्तों वाले बयान पर सामने आई अमेरिका की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

Highlightsराहुल गांधी के चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर अमेरिका ने दिया रिएक्शनसंसद में गांधी ने कहा था कि भारत सरकार की विदेश नीति की वजह से चीन-पाकिस्तान करीब आ रहे हैंवहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस का बयान सामने आया है

नई दिल्ली: अमेरिका ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत सरकार की विदेश नीति की वजह से चीन-पाकिस्तान करीब आ रहे हैं' वाले बयान पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस का कहना है कि वो राहुल गांधी की इस टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं। 

बता दें कि बुधवार को संसद में गांधी ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रभावी नीतियों की वजह से पहले से और ज्यादा करीब आ गए हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गांधी के इस बयान पर सवाल पूछने पर कहा, "यह पाकिस्तान और चीन का मुद्दा है और इसे उन दोनों देशों पर ही छोड़ देना चाहिए। मैं निश्चित रूप से उन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा।"

 मालूम हो, राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने था कि देश को 'शहंशाह' की तरह चलाने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि चीन के पास एक क्लियर प्लान मौजूद है। उसकी नींव लद्दाख और डोकलाम में रही है। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार ने कश्मीर पर गलत फैसला लिया है।

संसद में क्या बोले थे राहुल गांधी?

चीन और पाकिस्तान पर बात करते हुए राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि खतरे से आप खेल रहे हैं। मेरी मानिये तो रुक जाइए। आप चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के खतरे को हल्के में मत लीजिए। चीन और पाकिस्तान को आप साथ ला चुके हैं। मुझे कोई शक नहीं है कि चीन के पास क्लियर प्लान मौजूद है। लद्दाख और डोकलाम में इसकी नींव रखी जा चुकी है। देश के लिए ये एक बहुत बड़ा खतरा है। जम्मू-कश्मीर के साथ विदेश नीति में भी आपने बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं। ऐसे में दो मोर्चों को आपने एक मोर्चे में तब्दील कर दिया है। 

Web Title: US spokesperson says would not endorse rahul gandhi pakistan china remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे