अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर रवाना, निकलने से पहले पीएम मोदी के लिए कही ये बात

By भाषा | Published: February 23, 2020 10:56 PM2020-02-23T22:56:26+5:302020-02-23T22:56:26+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। भारत यात्रा के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ‘‘मित्र’’ है और वह भारत की यात्रा के लिए उत्सुक है।

US President Donald Trump leaves for India visit | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर रवाना, निकलने से पहले पीएम मोदी के लिए कही ये बात

ट्रंप ने कहा, “ मैंने इस यात्रा का बहुत समय पहले वादा किया था।

Highlightsरविवार को भारत की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुए।  प ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ‘‘मित्र’’ है और वह भारत की यात्रा के लिए उत्सुक है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शीर्ष भारतीय नेतृत्व से बातचीत करने के लिए रविवार को भारत की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुए।  ट्रंप की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर रक्षा और रणनीतिक सहयोग में और मजबूती आने की उम्मीद है। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। भारत यात्रा के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ‘‘मित्र’’ है और वह भारत की यात्रा के लिए उत्सुक है।

उन्होंने कहा कि वह काफी समय पहले से भारत आने को लेकर प्रतिबद्ध थे और भारत के लोगों से मिलने के लिए तत्पर हैं।  ट्रंप ने भारत रवाना होने से ठीक पहले कहा कि उन्होंने बहुत पहले भारत की यात्रा करने का वादा किया था और वह भारत के लोगों के साथ रहने को लेकर उत्साहित हैं।

ट्रंप ने ‘मरीन वन फॉर द ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ में चढ़ने से पहले व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से कहा, “ मैं भारत के लोगों से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं। हमारे पास लाखों-लाख लोग होने वाले हैं। यह लंबी यात्रा है। मेरे प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के साथ बहुत अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं। वह मेरे दोस्त हैं। ”

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “ मैंने इस यात्रा का बहुत समय पहले वादा किया था। मैं इसकी राह देख रहा था। मैंने सुना है कि वहां बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा... भारत में हुआ उनका अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम। प्रधानमंत्री ने यह मुझसे कहा था। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं वहां एक रात रूकूंगा।”

Web Title: US President Donald Trump leaves for India visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे