अमेरिकी अधिकारी नौ सरकारी एजेंसियों की हैकिंग की परतें खोलने पर अब भी काम कर रहे हैं

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:32 IST2021-02-18T18:32:28+5:302021-02-18T18:32:28+5:30

US officials still working to open hacking layers of nine government agencies | अमेरिकी अधिकारी नौ सरकारी एजेंसियों की हैकिंग की परतें खोलने पर अब भी काम कर रहे हैं

अमेरिकी अधिकारी नौ सरकारी एजेंसियों की हैकिंग की परतें खोलने पर अब भी काम कर रहे हैं

वाशिंगटन, 18 फरवरी (एपी) अमेरिकी अधिकारी कथित रूप से रूस द्वारा किए गए साइबर हमले की सभी परतें खोलने पर अब भी काम कर रहे हैं। इस हमले के कारण हैकर को कम से कम नौ सरकारी एजेंसियों और करीब 100 निजी कंपनियों की फाइलों और ई-मेल्स तक पहुंच मिल गई थी।

व्हाइट हाउस की शीर्ष साइबर सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

साइबर सुरक्षा और उभरती प्रौद्योगिकी के लिए नव नियुक्त उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने चेताया कि खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि हैकरों ने प्रौद्योगिकी कंपनियों के नेटवर्क में सेंधमारी की है जिसके उत्पादों का इस्तेमाल कर और सेंधमारी की जा सकती है।

एक कार्य बल इस सेंधमारी से हुए नुकसान की जांच कर रहा है, संभावित प्रक्रिया का पता लगा रहा है और इसके पीछे कौन हैं उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहा है। इस बारे में न्यूबर्गर ने कहा कि इसमें और समय लगेगा।

उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा कि उनका मानना है कि हैकरों को इस तरह की सेंधमारी करने की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में महीनों का समय लगा होगा। इसकी परत दर परत खोलने में समय लगेगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस हैकिंग का सबसे पहले दिसंबर में पता चला था। ऐसा लगता है कि यह रूस के हैकरों का काम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US officials still working to open hacking layers of nine government agencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे