लाइव न्यूज़ :

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अमित शाह और एस जयशंकर के दौरे की जानकारी देने पर की इनाम की घोषणा, अलर्ट जारी

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2023 14:24 IST

एसएफजे ने कनाडा स्थित सिख कट्टरपंथियों से 15 अगस्त को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय राजनयिक परिसरों की घेराबंदी करने का आह्वान किया है और 10 सितंबर को वैंकूवर में तथाकथित सिख जनमत संग्रह की भी घोषणा की है।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एस जयशंकर और अमित शाह की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 125000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की।भारतीय खुफिया ने अपने अमेरिकी समकक्षों को यह बता दिया है कि उनकी समझ यह है कि अमेरिकी न्याय पन्नू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है

नई दिल्ली: एक वीडियो में सिख फॉर जस्टिस के अमेरिका स्थित नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जून में वैंकूवर में एक अन्य खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए उकसाने और साजिश रचने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 125000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की।

गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वांछित, पन्नु ने निज्जर के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत उपरोक्त नामित लोगों को जवाबदेह ठहराने की धमकी दी, जो सिख कट्टरपंथियों के बीच अंतर-गिरोह युद्ध में मारा गया था। 

एसएफजे ने कनाडा स्थित सिख कट्टरपंथियों से 15 अगस्त को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय राजनयिक परिसरों की घेराबंदी करने का आह्वान किया है और 10 सितंबर को वैंकूवर में तथाकथित सिख जनमत संग्रह की भी घोषणा की है।

कनाडा स्थित भारतीय राजनयिकों ने पहले ही खुफिया एजेंसियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन को शाह, जयशंकर और वर्मा के सिर पर इनाम के बारे में सूचित कर दिया है, पन्नू पर भारत के करीबी सहयोगी अमेरिका की निष्क्रियता और भी दिलचस्प है क्योंकि दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी मजबूत सहयोग है।

भले ही चरमपंथी पन्नुन ने इन शीर्ष नेताओं और एक राजनयिक के विदेश दौरे पर धरना देने पर जाहिर तौर पर इनाम की घोषणा की है, लेकिन सच तो यह है कि आने वाले दिनों में शाह, जयशंकर और वर्मा को निशाना बनाने के लिए आतंकी नेता की यह खुली धमकी है। 

जहाँ भारत के शीर्ष राजनयिक जयशंकर सबसे अधिक बार विदेश यात्रा करते हैं, गृह मंत्री अमित शाह को तब तक भारत से बाहर यात्रा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है जब तक कि भारतीय एनआरआई को भारतीय आम चुनाव में मतदान करने की अनुमति नहीं मिल जाती।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर कनाडा स्थित सिख चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई न करके वोट बैंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, पन्नुन पर अमेरिकी सरकार की निष्क्रियता शब्दों से ज्यादा स्पष्ट है। 

भारतीय खुफिया ने अपने अमेरिकी समकक्षों को यह बता दिया है कि उनकी समझ यह है कि अमेरिकी न्याय पन्नू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है क्योंकि वह अमेरिकी सीआईए या एफबीआई का एजेंट हो सकता है। दशकों से नाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी ने पंजाब में मानवाधिकार उल्लंघन के नाम पर सिख कट्टरपंथियों को आश्रय दिया है और उन्हें भारत को निशाना बनाने के लिए अपने देशों के भीतर धन जुटाने की अनुमति दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकार ने कहा, "अमित शाह, जयशंकर और कनाडा में भारत के दूत को खुलेआम धमकी देना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं कही जा सकती। यह भारत को अस्वीकार्य है।"

पन्नू और उससे पहले निज्जर और खंडा (दोनों मर चुके) जैसों के खिलाफ कार्रवाई की कमी ने न केवल इन देशों में छोटे सिख कट्टरपंथियों को प्रोत्साहित किया है, बल्कि पाकिस्तान जैसे देशों को भारत के अशांत जल में मछली पकड़ने का मौका भी दिया है।

टॅग्स :अमित शाहS Jaishankar
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई