अमेरिकी एक्सपर्ट ने भारतीय EVM पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-2014 के लोकसभा चुनावों में हुई थी धांधली 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 21, 2019 08:08 PM2019-01-21T20:08:06+5:302019-01-21T20:24:01+5:30

शुजा ने कथित ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में कई विस्फोटक दावे करते हुए लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने 2014 के चुनावों, राज्य चुनावों, केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे और पत्रकार गौरी लंकेश की मौत को लेकर कई खुलासे किए।

US based cyber expert claims EVM were rigged in 2014 general elections in India | अमेरिकी एक्सपर्ट ने भारतीय EVM पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-2014 के लोकसभा चुनावों में हुई थी धांधली 

अमेरिकी एक्सपर्ट ने भारतीय EVM पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-2014 के लोकसभा चुनावों में हुई थी धांधली 

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) द्वारा धांधली करने के आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सैयद शूजा ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम हैक की गई थीं। दावा किया गया है कि सैयद शुजा भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को डिजाइन करने वाली टीम का एक हिस्सा थे। उन्होंने दावा किया कि 2014 के आम चुनावों में धांधली हुई थी।

शुजा ने कथित ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में कई विस्फोटक दावे करते हुए लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने 2014 के चुनावों, राज्य चुनावों, केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे और पत्रकार गौरी लंकेश की मौत को लेकर कई खुलासे किए।

एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुजा ने दावा किया कि कुछ दिन पहले उन पर हमला हुआ था। उनकी टीम की हत्या कर दी गई। इस दौरान उन्हें भी गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गोपीनाथ मुंडे ईवीएम के बारे में जानते थे कि हैकिंग हुई है। यही वजह रही कि उनकी हत्या पार्टी द्वारा करवाई गई।

शुजा ने दावा यह भी किया कि कई राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम की हैकिंग को लेकर उनसे जानने की कोशिश की थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी का भी जिक्र किया, जिसमें दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती थी कि वो दुनिया को ईवीएम हैकिंग का प्रदर्शन करें।

आपको बता दें, साल 2014 में बीजेपी की बड़ी जीत होने के बाद देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। इस दौरान विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने कहा था कि बीजेपी की इस बड़ी जीत की वजह ईवीएम से छेड़छाड़ है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो कई बार इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा मचाया था। बात चुनाव आयोग तक पहुंच गई थी। 

Web Title: US based cyber expert claims EVM were rigged in 2014 general elections in India