UPSC CDS II 2022 final result: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) का अंतिम परिणाम घोषित किया

By भाषा | Updated: April 25, 2023 07:33 IST2023-04-25T07:25:23+5:302023-04-25T07:33:56+5:30

परीक्षा के परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

UPSC final result declared Combined Defense Services Examination II | UPSC CDS II 2022 final result: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) का अंतिम परिणाम घोषित किया

UPSC CDS II 2022 final result: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) का अंतिम परिणाम घोषित किया

Highlightsरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 204 अभ्यर्थियों (146+43+15) की योग्यता के क्रम में सूची तैयार की गई है।सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), सितंबर, 2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

नयी दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 204 अभ्यर्थियों (146+43+15) की योग्यता के क्रम में सूची तैयार की गई है।

इस सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), सितंबर, 2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है। परीक्षा के परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

बयान के अनुसार, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीन सूचियों में कुछ सामान्य अभ्यर्थी मौजूद हैं, हालांकि, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2022 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बयान में कहा गया है कि इन सूचियों को तैयार करते समय चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है। इसलिए इन सभी अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी इस आधार पर अनंतिम है।’’ 

Web Title: UPSC final result declared Combined Defense Services Examination II

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे