UPSC Civil Services Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष की प्रतिष्ठित परीक्षा में मध्य प्रदेश के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है, जिसमें ग्वालियर की आयुषी बंसल ने अखिल भारतीय स्तर पर 7वीं रैंक हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। ग्वालियर की आयुषी बंसल के अलावा, रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक और मंदसौर के ऋषभ चौधरी ने 28वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा (58वीं रैंक), अशोकनगर के आशीष रघुवंशी (202वीं रैंक) और इंदौर के योगेश राजपूत (540वीं रैंक) शामिल हैं। वही प्रयागराज की शक्ति दुबे ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
शीर्ष दस रैंक धारकों में हर्षिता गोयल (द्वितीय), डोंगरे अर्चित पराग (तृतीय), शाह मार्गी चिराग (चतुर्थ), आकाश गर्ग (पंचम), कोमल पुनिया (षष्ठ), आयुषी बंसल (सप्तम), राजकृष्ण झा (अष्टम), आदित्य विक्रम अग्रवाल (नवम) और मयंक त्रिपाठी (दशम) शामिल हैं। यूपीएससी ने इस वर्ष 1132 रिक्तियों के विरुद्ध 1009 उम्मीदवारों का चयन किया है।
चयनित उम्मीदवारों में 335 सामान्य श्रेणी, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 160 अनुसूचित जाति (एससी) और 87 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के प्रतिभागी शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवाओं ने प्रतिभा और परिश्रम से सिद्ध किया है कि मध्य प्रदेश प्रतिभा का अक्षय भंडार है।
सफलता की कहानियां
आयुषी बंसल ने 7वीं रैंक हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया। यह सफलता मेरे परिवार के समर्थन और मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मैंने हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और नियमित अध्ययन को प्राथमिकता दी।
रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने तैयारी के दौरान विषय-वस्तु की गहन समझ पर जोर दिया। मैंने हमेशा मूल अवधारणाओं को समझने पर ध्यान दिया और समसामयिक मुद्दों से अपडेट रहा।
ऋषभ चौधरी ने 28वीं रैंक हासिल की है। सफलता का रहस्य साझा करते हुए कहा कि नियमित मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास मेरी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा था।