ओडिशा विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने की मंत्री को पद से हटाने, गिरफ्तार करने की मांग

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:54 IST2021-12-02T16:54:51+5:302021-12-02T16:54:51+5:30

Uproar in Odisha Assembly, MLAs demand removal of minister, arrest | ओडिशा विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने की मंत्री को पद से हटाने, गिरफ्तार करने की मांग

ओडिशा विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने की मंत्री को पद से हटाने, गिरफ्तार करने की मांग

भुवनेश्वर, दो दिसंबर ओडिशा विधानसभा में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ जब विपक्षी दल भाजपा तथा कांग्रेस के सदस्य कालाहांडी महिला शिक्षक हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंधों के लिए गृह राज्य मंत्री डीएस मिश्रा को तत्काल पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आसन के समक्ष धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठने वाले सदस्य प्रश्न काल शुरू होने से पहले ही आसन के समक्ष मौजूद थे। उनमें से कुछ ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें मिश्रा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्र ने शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों से आग्रह किया था कि विशेष रूप से प्रश्नकाल के दौरान सदन में हंगामा करने से बचें। हालांकि उनके अनुरोध का कोई असर होता हुआ नहीं दिखा।

पात्र ने हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक निजी स्कूल की शिक्षिका के लापता होने के कुछ दिनों बाद 19 अक्टूबर को उसका शव संस्थान के खेल के मैदान से निकाला गया था।

इस सिलसिले में मुख्य आरोपी स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विपक्षी दल मुख्य आरोपी के साथ कथित निकटता को लेकर गृह राज्य मंत्री को हटाने के लिए बीजद सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar in Odisha Assembly, MLAs demand removal of minister, arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे